Pakistan innings ends at 105 in 21.4 overs. Thomas ended the innings with outstanding figures of 4/27 while skipper Jason Holder scalped three wickets. Andre Russell picked 2 while Sheldon Cottrell scalped 1.. Mohammad Amir made his World Cup debut while Wabab Riaz was also included. As for Windies, unfit Evin Lewis and Shannon Gabriel missed out.
विश्व कप के दूसरे मैच में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के गंदबाजों के आगे घुटने टेक दिए। शुक्रवार को ट्रेंटब्रिज के नॉटिंघम में खेले जा रहे इस मुकाबले में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 106 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 21.4 ओवर में 105 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। व्सेटइंडीज की तरफ से ओशाने थोमास ने सबसे अधिक चार, जेसन होल्डर ने तीन, आंद्रे रसेल ने 2 और शेल्डन कॉटरेल ने एक विकेट हासिल किए।
#WorldCup2019 #PAKvsWI #OsaneThomas #JasonHolder